Maharajganj

सदर ब्लाक :खबर प्रकाशित होने के बाद आनन फानन में शुरू हुए कार्य को अधिकारियों ने रोका


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : सदर ब्लॉक में बिना कार्य कराए हुए ₹6 लख रुपए के भुगतान मामले में नया मोड़ सामने आ गया है । मामले में बिल वाउचर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया जिस पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय ने मामले में जांच का निर्देश दिया था । जांच शुरू होने के बाद ही मामले को दबाने के उद्देश्य से ब्लॉक के जिम्मेदारों ने आनन फानन  में ब्लॉक में इंटरलॉकिंग सड़क और लोहे की गेट का निर्माण शुरू कर दिया था लेकिन रविवार को मौके पर पहुंचे जिला विकास अधिकारी करुणाकर अदीब ने काम को रुकवा दिया है।मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है इस भुगतान में जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी ।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल